यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है
तो अपनी शैक्षिक योग्यता मे एक और योग्यता यानी कि National Institute of
Electronics and Information Technology (NIELIT) पूर्व मे DOEACC
Society से CCC (Course of Computer Concept) की
योग्यता जो कि CCC के नाम से आज प्रचलित है और लगभग सभी प्रतियोगी
परीक्षा मे यह एक बहुत ज़रूरी योग्यता है| इसलिए समय रहते
आप इसे कर ले क्योकि ऐसा ना हो कि आपको मौका मिले पर आपके पास यह सर्टिफिकेट ना हो|इसलिए
यह आपके कॅरियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है|
इस सर्टिफिकेट को करने के लिए आपके पास कई सारे option है| सभी जगह इससे संबंधित क्लास चलती है और वह इन्स्टिट्यूट आपके फॉर्म
को सब्मिट करती है और अपनी क्लास के अनुसार आपसे फीस लेती है यह हर इन्स्टिट्यूट
के अनुसार निर्भर करता है|
1500 से लेकर 2500 तक भी
फीस हो सकती है| इन्स्टिट्यूट मे स्टडी करना उनके लिए सही है
जिन्होने पहले कोई कंप्यूटर से संबंधित कोर्स नही किया हो लेकिन यदि आप पहले से
कंप्यूटर की पढ़ाई किया है तो आप अपने द्वारा भी ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट कर सकते है|
CCC course की फीस केवल 360 Rs. है अब ccc का फॉर्म
ऑनलाइन सब्मिट होता है | ऑनलाइन सब्मिट करने के बाद अपने
अप्लिकेशन फॉर्म की प्रिंट आउट निकालकर NIELIT centre भेजना है|
अब ccc फॉर्म ऑनलाइन
कैसे भरना है| यह जान लेते है|
2. आपको right side पर
उपलब्ध Apply Online लिंक पर क्लिक करना है|
3. इसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी और आपको IT
Literacy Programme का option मिलेगा |
4. IT Literacy Programme
option मे आपको Course on Computer Concepts (CCC) पर क्लिक
करना है|
आपके पास फॉर्म मे फिल करने के लिए एक E-mail address भी होना ज़रूरी है जिससे की आपको बोर्ड से ज़रूरी जानकारी प्राप्त हो सके|
अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नयी विंडो
खुलेगी जिसमे फॉर्म से संबंधित सारे Instructions होंगे जिन्हे आप पढ़ ले जिससे की आपको
फॉर्म फिल करने मे समस्या नही होगी| इसके बाद Declaration / घोषणा option पर क्लिक करे और
इसके बाद आख़िरी option I Agree & Proceed पर क्लिक
करे अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर अप्लिकेशन फॉर्म open हो जाएगा
और अब आप फॉर्म फिल करने के बाद आपको फीस सब्मिट करने का option आएगा आप फीस भी अब ऑनलाइन सब्मिट कर
सकते है| इंटरनेट बॅंकिंग के द्वारा fee का भुगतान कर सकते है|
आपको वेबसाइट ओपन करने के बाद कैसे instructions
follow करने है इसकी images नीचे दी गयी है|
सभी images www.student.nielit.in के सौजन्य से|
CCC परीक्षा online printed फार्म के साथ लगाए जाने वाले प्रपत्
- Academic Documents in support of qualification and Date of Birth
- Online payment e- receipt printout
- Printed फार्म ,Academic Documents , Online payment e- receipt printout को
निम्न पते पर कोरियर अथवा रजिस्ट्री से भेजा जा सकता है-
NIELIT, GORAKHPUR (CCC SECTION),
M.M.M. ENGG. COLLEGE CAMPUS,
DEORIA ROAD, GORAKHPUR- 273010
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
For any help related to submisssion of form call 8687590795



No comments:
Post a Comment