नमस्ते मित्रो,
यह ब्लॉग आप सभी की सफलता मे मेरा एक छोटा सा प्रयास है और मेरे पोस्ट आपके काम आते है और आप बेहतर समझते है तो इसके लिए सभी को धन्यवाद| और आपको जिंदगी मे नित नयी मंज़िली मिले और आप अपने घर का,समाज का, और देश का नाम रौसन करे और यह तभी संभव हो सकता है जब हम सब मिलकर शिक्षा का उजाला चारो तरफ फ़ैलाएँगे तभी सभी को जिंदगी मे बेहतर मुकाम मिल पाएगा और जो हमारे देश मे इतनी रूढ़िवादिता और कमिया है तभी हट पाएँगी जब लोग उनके लिए क्या सही है खुद निर्णय ले पाएँगे ना कि इसके लिए किसी दूसरो पर निर्भर रहना पड़े यह काम बहुत मुस्किल भी नही बस हम सभी के अंदर आगे बढ़ने का जज़्बा हमेशा जिंदा रहना चाहिए और सभी को साथ मिलकर आगे चलना है ये बात होनी चाहिए| एक वक़्त आएगा जब पर्दे पर तस्वीर बदलनी सुरू हो जाएगी तब कितना सुंदर लगेगा जब सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और विकाश की एक नयी कहानी लिखी जाएगी और यह कहानी सुरू होती है हम सब से|मुझे विस्वाश है ऐसा जल्द होगा क्योकि शिक्षा केवल डिग्री, डिप्लोमा लेने तक ही सीमित नही रहनी चाहिए आपकी शिक्षा सभी के काम आए और आप समाज को कुछ बदल सके सभी के साथ मिलकर और आपके इस प्रयाश से जब बहुत लोगो को जिंदगी की एक नयी किरण मिलेगी तब जो ख़ुसी आपको मिलेगी वह आपकी जिंदगी का सबसे सुंदर पल होगा|
यह ब्लॉग आप सभी की सफलता मे मेरा एक छोटा सा प्रयास है और मेरे पोस्ट आपके काम आते है और आप बेहतर समझते है तो इसके लिए सभी को धन्यवाद| और आपको जिंदगी मे नित नयी मंज़िली मिले और आप अपने घर का,समाज का, और देश का नाम रौसन करे और यह तभी संभव हो सकता है जब हम सब मिलकर शिक्षा का उजाला चारो तरफ फ़ैलाएँगे तभी सभी को जिंदगी मे बेहतर मुकाम मिल पाएगा और जो हमारे देश मे इतनी रूढ़िवादिता और कमिया है तभी हट पाएँगी जब लोग उनके लिए क्या सही है खुद निर्णय ले पाएँगे ना कि इसके लिए किसी दूसरो पर निर्भर रहना पड़े यह काम बहुत मुस्किल भी नही बस हम सभी के अंदर आगे बढ़ने का जज़्बा हमेशा जिंदा रहना चाहिए और सभी को साथ मिलकर आगे चलना है ये बात होनी चाहिए| एक वक़्त आएगा जब पर्दे पर तस्वीर बदलनी सुरू हो जाएगी तब कितना सुंदर लगेगा जब सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और विकाश की एक नयी कहानी लिखी जाएगी और यह कहानी सुरू होती है हम सब से|मुझे विस्वाश है ऐसा जल्द होगा क्योकि शिक्षा केवल डिग्री, डिप्लोमा लेने तक ही सीमित नही रहनी चाहिए आपकी शिक्षा सभी के काम आए और आप समाज को कुछ बदल सके सभी के साथ मिलकर और आपके इस प्रयाश से जब बहुत लोगो को जिंदगी की एक नयी किरण मिलेगी तब जो ख़ुसी आपको मिलेगी वह आपकी जिंदगी का सबसे सुंदर पल होगा|
No comments:
Post a Comment