Monday, 27 January 2014

Uttar Pradesh Skill Development Mission

अब आप भी अपनी योग्यता Uttar Pradesh Skill Development Mission के द्वारा उपलब्ध पाठ्यक्रम से बढ़ा सकते है और यह सभी पाठ्यक्रम का कोई सुल्‍क भी नही है और अपनी रूचि के अनुसार आप पाठ्यक्रम समाप्त होने के बाद आपको नौकरी का भी अवसर मिलेगा| क्योकि सरकार की कोसिश है कि हुनर को बढ़ाया जा सके और सभी को आत्मविसवॉश के साथ जीने का अवसर मिले और एक बेहतर रोज़गार मिल सके | तो फिर देर किस बात की आप भी तैयार हो जाए इस हुनरमंद अभियान के लिए अपने साथ ही जिन लोगो की इसकी जानकारी नही है उन्हे भी बताए जिससे कि हर हुनरमंद को काम मिल सके|
इसमे 14 साल से लेकर 35 साल तक के लोग समिल हो सकते है| और 5th से लेकर Graduation सभी के लिए पाठ्यक्रम उपलब्ध है|
सबसे पहले आप को www.upsdm.org website पर जाकर पंजीकरण करना होगा और उसके बाद आपके द्वारा registered mobile no. पर आगे की जानकारी प्राप्त होगी
Uttar Pradesh Skill Development Mission  मे पंजीकरण करने के लिए निम्न तरीका है|
सबसे पहले www.upsdm.org वेबसाइट को open करे|

तो आपको वेबसाइट का होमपेज इस तरह प्राप्त होगा| आपको यहा पर उपलब्ध Information for Candidate option को open करना होगा |

अब आपको इस पेज पर उपरोक्त जानकारी प्राप्त होगी| जिसमे Information for Candidate registration, Course Details, Candidate Registration Form प्राप्त होगा |
Candidate Registration Help Line: 1800-102-8056 (toll free) है जिस पर पर पंजीकरण से संबंधित मदद ले सकते है|
Information for Candidate registration पर जब आप क्लिक करेंगे तो आप इसका पूरा तरीका कैसे पंजीकरण करना है प्राप्त होगा|


अब आप अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए Candidate Registration Form पर क्लिक करे| और अपना पंजीकरण complete करे और उसके बाद आपको user id और passsword प्राप्‍त होगा उसे नोट कर ले|





Sunday, 26 January 2014

How to complete CCC computer course


यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो अपनी शैक्षिक योग्यता मे एक और योग्यता यानी कि National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) पूर्व मे DOEACC Society से CCC (Course of Computer Concept) की योग्यता जो कि CCC के नाम से आज प्रचलित है और लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा मे यह एक बहुत ज़रूरी योग्यता है| इसलिए समय रहते आप इसे कर ले क्योकि ऐसा ना हो कि आपको मौका मिले पर आपके पास यह सर्टिफिकेट ना हो|इसलिए यह आपके कॅरियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है|

इस सर्टिफिकेट को करने के लिए आपके पास कई सारे option है| सभी जगह इससे संबंधित क्लास चलती है और वह इन्स्टिट्यूट आपके फॉर्म को सब्मिट करती है और अपनी क्लास के अनुसार आपसे फीस लेती है यह हर इन्स्टिट्यूट के अनुसार निर्भर करता है|

1500 से लेकर 2500 तक भी फीस हो सकती है| इन्स्टिट्यूट मे स्टडी करना उनके लिए सही है जिन्होने पहले कोई कंप्यूटर से संबंधित कोर्स नही किया हो लेकिन यदि आप पहले से कंप्यूटर की पढ़ाई किया है तो आप अपने द्वारा भी ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट कर सकते है| CCC course की फीस केवल 360 Rs. है अब ccc का फॉर्म ऑनलाइन सब्मिट होता है | ऑनलाइन सब्मिट करने के बाद अपने अप्लिकेशन फॉर्म की प्रिंट आउट निकालकर NIELIT centre भेजना है|

अब ccc फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरना है| यह जान लेते है|

1. http://www.student.nielit.in/   वेबसाइट को ओपन करे|

2. आपको right side पर उपलब्ध Apply Online लिंक पर क्लिक करना है|

3. इसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी और आपको IT Literacy Programme का option मिलेगा |

4. IT Literacy Programme  option मे आपको Course on Computer Concepts (CCC) पर क्लिक करना है|
आपके पास फॉर्म मे फिल करने के लिए एक E-mail address भी होना ज़रूरी है जिससे की आपको बोर्ड से ज़रूरी जानकारी प्राप्त हो सके|

अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे फॉर्म से संबंधित सारे Instructions  होंगे जिन्हे आप पढ़ ले जिससे की आपको फॉर्म फिल करने मे समस्या नही होगी| इसके बाद  Declaration / घोषणा  option पर क्लिक करे और इसके बाद आख़िरी  option  I Agree & Proceed पर क्लिक करे अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर अप्लिकेशन फॉर्म open हो जाएगा और अब आप फॉर्म फिल करने के बाद आपको फीस सब्मिट करने का option  आएगा आप फीस भी अब ऑनलाइन सब्मिट कर सकते है| इंटरनेट बॅंकिंग के द्वारा fee का भुगतान कर सकते है|

आपको वेबसाइट ओपन करने के बाद कैसे instructions follow करने है इसकी images नीचे दी गयी है|







सभी images  www.student.nielit.in के सौजन्य से|

CCC  परीक्षा online printed फार्म के साथ लगाए जाने वाले प्रपत्
  • Academic Documents in support of qualification and Date of Birth
  • Online payment e- receipt printout
  • Printed फार्म ,Academic Documents , Online payment e- receipt printout को निम्न पते पर कोरियर अथवा रजिस्ट्री से भेजा जा सकता है-
    NIELIT, GORAKHPUR (CCC SECTION),
    M.M.M. ENGG. COLLEGE CAMPUS,
    DEORIA ROAD, GORAKHPUR- 273010
CCC course से संबंधित और अधिक जानकारी आप NIELIT की वेबसाइट http://www.doeaccgkp.edu.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते है

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
For any help related to submisssion of form call 8687590795





Monday, 6 January 2014

मंज़िल है अब दूर नही... क्या आप है तैयार?

नमस्ते मित्रो,

यह ब्लॉग आप सभी की सफलता मे मेरा एक छोटा सा प्रयास है और मेरे पोस्ट आपके काम आते है और आप बेहतर समझते है तो इसके लिए सभी को धन्यवाद| और आपको जिंदगी मे नित नयी मंज़िली मिले और आप अपने घर का,समाज का, और देश का नाम रौसन करे और यह तभी संभव हो सकता है जब हम सब मिलकर शिक्षा का उजाला चारो तरफ फ़ैलाएँगे तभी सभी को जिंदगी मे बेहतर मुकाम मिल पाएगा और जो हमारे देश मे इतनी रूढ़िवादिता और कमिया है तभी हट पाएँगी जब लोग उनके लिए क्या सही है खुद निर्णय ले पाएँगे ना कि इसके लिए किसी दूसरो पर निर्भर रहना पड़े यह काम बहुत मुस्किल भी नही बस हम सभी के अंदर आगे बढ़ने का जज़्बा हमेशा जिंदा रहना चाहिए और सभी को साथ मिलकर आगे चलना है ये बात होनी चाहिए| एक वक़्त आएगा जब पर्दे पर तस्वीर बदलनी सुरू हो जाएगी तब कितना सुंदर लगेगा जब सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और विकाश की एक नयी कहानी लिखी जाएगी और यह कहानी सुरू होती है हम सब से|मुझे विस्वाश है ऐसा जल्द होगा क्योकि शिक्षा केवल डिग्री, डिप्लोमा लेने तक ही सीमित नही रहनी चाहिए आपकी शिक्षा सभी के काम आए और आप समाज को कुछ बदल सके सभी के साथ मिलकर और आपके इस प्रयाश से जब बहुत लोगो को जिंदगी की एक नयी किरण मिलेगी तब जो ख़ुसी आपको मिलेगी वह आपकी जिंदगी का सबसे सुंदर पल होगा|